अमित शाह और तिमिलिसाई सुंदरराजन का वीडियो ओडिशा में वायरल

Amit Shah: क्या अमित शाह ने सार्वजनिक तौर पर तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल और लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहीं तिमिलिसाई सुंदरराजन को चेतावनी दी? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं। 

Video of Amit Shah and Timilisai Sundararajan goes viral in Odisha

अमित शाह और तिमिलिसाई सुंदरराजन
– फोटो : ANI वीडियो ग्रैब

विस्तार


मौका था आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह का…क्या अमित शाह इस दौरान किसी बात पर नाराज हो गए थे? इन चर्चाओं को बल तब मिला, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में अमित शाह कथित तौर पर तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल और लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहीं तिमिलिसाई सुंदरराजन को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो के लेकर न तो अमित शाह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है और न ही सुंदरराजन का कोई बयान सामने आया है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने तिमिलिसाई को तमिलनाडु की दक्षिण चेन्नई सीट से टिकट दिया था। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वीडियो में नजर आ रहा है कि सुंदरराजन मंच पर बैठे गृहमंत्री अमित शाह का अभिवादन करने के बाद आगे निकल जाती हैं। इसके बाद शाह उन्हें वापस बुलाते हैं और कुछ हिदायत देते नजर आते हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Asian News International (@ani_trending)

राजनीति में चर्चाओं का दौर शुरू

तमिलनाडु भाजपा के सोशल मीडिया सेल के उपाध्यक्ष कार्तिक गोपीनाथ ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा ‘ऐसा लगता है कि यह अमित शाह की तमिलिसाई को कड़ी चेतावनी है। लेकिन इस सार्वजनिक चेतावनी का कारण क्या हो सकता है?’

हाल ही में सोशल मीडिया पर तिमिलिसाई और अन्नामलाई के समर्थकों के बीच खींचतान भी देखी गई थी। दोनों नेताओं के समर्थकों ने तमिलनाडु में मिली हार का ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ा। 





Source link

newtraffictail
Author: newtraffictail

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल